Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पशुओं में फैल रही लंपी बिमारी के लिए शुरू हुआ टीकाकरण अभियान

 


मनियर,बलिया । पशुओ मे फैल रही लंपी विमारी पर रोक थाम लगाने के लिए  राजकीय पशु चिकित्सालय द्वारा पशुओं को लंपी स्किन डीजीज  टीकाकरण की टीम को    पशु अस्पताल मनियर पर रविवार को  झंडारोहण के बाद रवाना किया गया।  टीम द्वारा लंपी स्किन डिजीज का टीकाकरण की टीम को डां केपी नारायण व पशुधन प्रसार अधिकारी डॉ प्रेम शंकर सिंह द्वारा  हरी झन्डी दिखा कर रवाना किया गया ।

डॉ नारायण ने बताया कि टीकाकरण टीम में पशुधन प्रसार अधिकारी, पशु मित्र एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सम्मिलित किए गए हैं। जिसमें दो टीमें गठित कर विकासखंड मनियर अन्तर्गत प्रत्येक टीकाकरण टीम घाघरा नदी के सटे हुए 109 राजस्व गांवों में घूम घूम कर विभिन्न दिशाओं में इस रोग का टीकाकरण कार्य करवा रही है। जिससे इस रोग का बढ़ावा न हो सके। टीम द्वारा पशुपालकों को रोग के बारे में जागरूक किया जा रहा है। यह रोग केवल गोवंश में पाया जाता है।

टीकाकरण 4 माह से ऊपर के गोवंश व  8 माह के गर्भित गोवंश पशुओं को छोड़कर किया जा रहा है।

पश्चिमी जिलों एवं  राज्यों में इस रोग के प्रसार को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने टीकाकरण का कार्य 19 सितंबर से शुरू करवा दिया। जो लगातार चलाकर इसे खात्मा करने लक्ष्य है। 


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments