Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रामलीला मैदान में भगवान श्रीराम सेवरी मिलन देख श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे

 



रसड़ा(बलिया)। रामलीला मैदान में छोटी काशी की ऐतिहासिक रामलीला में आंठवे दिन प्रभु श्रीराम का सेवरी से मिलन, अक्षय कुमार वध एवम  लंका दहन लीला का सजीव मंचन किया गया। हजारों श्रद्धालुओं के जयकारो से पूरा क्षेत्र ही धार्मिक मय रहा। भगवान श्रीराम सेवरी मिलन देख श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे।  माता जानकी के खोज के दौरान प्रभु श्रीराम का महाबीर हनुमान एवम सुग्रीव व वानरी सेना से मिलन हुआ। इसके बाद बालि और सुग्रीव के बीच हुए  युद्ध में भगवान राम के हाथों बालि मारा जाता है। इसके बाद माता जानकी के बारे में पता लगाने के लिये महाबली श्री हनुमान जी को लंका जाते है। लंका के अशोक वाटिका में जब हनुमान जी पहुंचते है वहा पहुचकर हनुमान जी माता जानकी को अपना परिचय बताया। माता जानकी से आज्ञा लेकर महाबली हनुमान जी अपनी भूख को शांत करने के लिये अशोक वाटिका में फलफूल खाने के साथ ही  लगे वृक्षों व फूलों को तहस नहस करने लगते है।  इसकी सूचना पाते ही रावण पुत्र अक्षय कुमार महाबली हनुमान का वध करने के लिये आता है। जहां दोनों तरफ से भीषण युद्ध होता है और अंततः हनुमान ने मल युद्ध के द्वारा अक्षय कुमार का वध कर देते है। अक्षय कुमार का वध होते ही रावण की सेना में खलबली मच जाती है। क्रोधित रावण ने अपने पुत्र मेघनाथ को उत्पाती बन्दर को जीवित पकड़ कर लाने को कहा। मेघनाथ ब्रह्मफांस से बीर हनुमान को बांधकर रावण के दरवार में ले जाता है। क्रोधित रावण ने हनुमान जी के पूंछ में आग लगाने का आदेश देता है। पूछ में आग लगते ही हनुमान जी ने पूरी लंका को ही आग के हवाले कर देते है। जिससे पूरी लंका में हाहाकार मच जाता है। लंका में आग लगते ही श्रद्धालुओं द्वारा जय श्री राम के उद्घोष से पूरा राम लीला मैदान राम मय हो जाता है। रामलीला संचालन जितेंद्र पाण्डेय, मनोज पाण्डेय उर्फ टुन्ना बाबा ने किया। 


रिपोर्ट, नेहाल अख्तर

No comments