Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

श्री जंगली बाबा धाम,गड़वार पर हुआ ध्वज पूजन व विश्व कल्याण धारा पत्रिका का विमोचन



गड़वार(बलिया) : क्षेत्र के श्री जंगली बाबा धाम पर संत श्री उड़िया बाबा विश्व कल्याण संस्थान के तत्वावधान में व स्वामी श्री परमेश्वरानन्द सरस्वती(उड़िया बाबा)के सानिध्य में आगामी 17अक्टूबर से 22अक्टूबर तक संत शिरोमणि श्री जंगली बाबा के महापरिनिर्वाण दिवस पर आयोजित होने वाले महारुद्र यज्ञ के निम्मित ध्वजपूजन व संकल्प विजयदशमी को वैदिक मंत्रोच्चार व हवन पूजन कर मंदिर परिसर स्थित यज्ञ स्थल पर किया गया।पूजन का कार्य आचार्य पं.छोटेलाल उपाध्याय ने संपन्न कराया।नंदजी सपत्नीक यजमान के रूप में रहे।इस अवसर पर विश्व कल्याण धारा पत्रिका का विमोचन भी स्वामी परमेश्वरानन्द सरस्वती(उड़िया बाबा)ने संत बसेरा में किया।इस मौके पर उपस्थित धर्मानुरागियों से उन्होंने कहा कि ज्ञान के बिना मुक्ति नहीं हो सकती चाहे आप कितना उपाय कर लो।उसी प्रकार भक्ति के बिना ज्ञान का उदय नहीं हो सकता।चाहे आप कोई जतन कर लो।विश्व कल्याण धारा भक्ति व ज्ञान का सम्मिश्रण है।इसका अध्ययन आपको निश्चित रूप से आध्यात्मिकता की तरफ जोड़ेगा जो भक्ति के मार्ग पर चलने को प्रस्तत करेगा तब आप ज्ञानी बन मुक्ति के मार्ग पर अग्रसर होंगे।कहा कि यज्ञ सबके कल्याण के लिए होता है।कल्याणकारी कार्य में सबको भाग लेना चाहिए।अच्छे कार्य करने वालों को प्रतिकार की चिंता नहीं करनी चाहिए,उसे प्रतिफल ईश्वर देते हैं।कहा कि वेद के अनुकूल वातावरण ही मानव के लिए कल्याणकारी होगा।ध्वज धर्म का प्रतीक है।धर्म पथ पर चलने से मानव का कल्याण होता है।इस मौके पर महंत रामेश्वर दास, सौरभ कुमार,राजाराम, राजकुमार मिश्र,राजनरायन यादव,हरेराम दुबे,अशोक गुप्ता, सुधीर श्रीवास्तव,प्रदीप सिंह,कैलाशी बेचू राम,मुन्ना सिंह,लल्लन गुप्ता, राजू गुप्ता, मोहन साहू,जयप्रकाश सिंह,लल्लन देहाती,संजय सोनी,विजय,शिवजन्म यादव,रामजी गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments