Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पोखरे में डुबने से वृद्ध की मौत,परिजनों में मचा कोहराम



रतसर (बलिया) गड़वार थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बा स्थित विद्युत उपकेन्द्र के समीप  पोखरे में डुबने से एक वृद्ध की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुद्धवार की देर शाम सात बजे के करीब स्थानीय कस्बे के पकड़ीतर धानो पुल पर झोपड़ी लगाकर रहने वाले 60 वर्षीय विक्रमा डोम पुत्र स्व०तपेश्वर का शव बुद्धवार को कस्बा के विद्युत उपकेन्द्र के समीप पोखरे में मिली। जहां मृतक के रिस्तेदार झोपड़ी लगाकर रहते है। स्वजनों के अनुसार शौच के लिए सायं सात बजे के करीब घर से पोखरे की तरफ गए थे। अचानक पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चले गए। स्वजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। रात में ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से जाल डालकर शव की तलाश की, लेकिन अंधेरा होने के कारण सफलता नही मिली।बुद्धवार की सुबह बड़ी जाल डालकर पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला। घटना के सम्बन्ध में मृतक की पुत्री संगीता ने लिखित तहरीर पुलिस को दी है। इस सम्बन्ध में चौकी प्रभारी गिरिजेश सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा कर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। वृद्ध की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments