Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रेलवे शुरू करने जा रही है पूजा स्पेशल गाड़ी जानें विस्तृत खबर

 


रिपोर्ट : धीरज सिंह


बलिया। रेल प्रशासन द्वारा आगामी त्योंहारों पर होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्रियों की सुविधा के लिए 07651 / 07652 जलना-छपरा–जालना वाया वाराणसी,गाजीपुर एवं बलिया पूजा विशेष साप्ताहिक गाड़ी का संचलन किया जा रहा है। यह गाड़ी जलना से 26 अक्टूबर, 02, 09, 16, 23 एवं 30 नवम्बर को तथा छपरा  से 28 अक्टूबर, 04, 11, 18 एवं 25 नवम्बर को 06 चलेगी। इस गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 02,शयनयान श्रेणी 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 10, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी 04,वातानुकूलित प्रथम श्रेणी 01,एस.एल.आर श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे। यह रेल गाड़ी प्रत्येक बुधवार को जालना से तथा प्रत्येक शुक्रवार को छपरा से संचालित ‌होगी। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के संबंध में समय- समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिये उधना-छपरा-उधना के मध्य एक पूजा विशेष गाड़ी सं. 09033/09034 का  संचलन किया जायेगा। पूजा विशेष गाड़ी सं. 09034 छपरा से 27 अक्टूबर को एवं पूजा विशेष गाड़ी सं. 09033 उधना से मंगलवार 25 अक्टूबर को एक ट्रिप में चलाई जाएगी। उधना-बनारस पूजा विशेष  गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 07,शयनयान श्रेणी के 13,पावर कार 01 तथा एस.एल.आर.डी के 01 कोचों सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।


No comments