Breaking News

Akhand Bharat

सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर अधिकारी व कर्मचारियों ने ली शपथ


रिपोर्ट  : धीरज सिंह


बलिया। सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में एकता दिवस के रूप में मनाया गया। उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया और पुष्प चढ़ाए गये। इसके बाद सहायक आयुक्त औषधि (खाद्य) द्वितीय डॉ वेद प्रकाश मिश्र ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाई। इस अवसर पर श्री मिश्र ने पटेल की जीवनी पर विस्तार से जानकारियां दी। शपथ लेने वालों में औषधि निरीक्षक सिधेश्वर शुक्ल, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके राय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेन्द्र, संतोष, प्रेम यादव, रविशंकर पाण्डेय, पीयूष सिंह, नीरज पांडे, दयाशंकर आदि रहे ।

No comments