Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गाजा बाजा के साथ रेवती में निकला एक किमी लंबा मां दुर्गा की प्रतिमाओं का ऐतिहासिक विसर्जन जुलूस

 


रेवती - बलिया : स्थानीय कस्बे का ऐतिहासिक एक कि मी लंबा मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन जुलूस गाजा, बाजा व डीजे के साथ तीन घंटा विलंब से दोपहर 3 बजे से गुदरी बाजार के दत्तहा तिराहा से पुलिस की मौजूदगी में पंक्तिबद्ध होकर प्रस्थान किया। 



 22 मां दुर्गा तथा करीब एक दर्जन अन्य देवी देवताओ की प्रतिमाएं उत्तर टोला, दुर्गा स्थान, बिचलागढ, दक्षिण टोला के रास्ते , रामलीला मैदान में विश्राम करने के उपरांत स्व. सेनानी जगरनाथ पाण्डेय के आवास स्थित तिनमुहानी से आधा दर्जन प्रतिमाए दह तथा शेष प्रतिमाए रेवती बैरिया मुख्य मार्ग होते हुए कोलनाला चली गयी। प्रतिमा विसर्जन का क्रम देर रात तक जारी रहा। जुलूस में मुख्य रुप से नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि कनक पाण्डेय,पप्पू पाण्डेय, भाजपा नेता मांडलू सिंह, बब्लू पाण्डेय,महेश तिवारी,विजय बहादूर उपाध्याय ,वीरेंद्र गुप्ता,ओंकार ओझा, राजेश गुप्ता,भोला ओझा,मंजूर आलम , नसीम के अलावे पूजा कमेटी के कलयुगी पाण्डेय, सुनील केशरी,टीएन उपाध्याय,संतोष चौरसिया, मुन्ना चौरसिया, विशाल केशरी ,अजय लाल, अभिषेक, गोल्डू, पप्पू केशरी आदि लोग शामिल रहे । शांति व्यवस्था के मद्देनजर एसएचओ हरेन्द्र सिंह, इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र दत,एस आई बृजेश सिंह, चंद्र भूषण पांडेय पुलिस बल के साथ सक्रिय रहे।


पुनीत केशरी

No comments