Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पुरानी पेंशन बहाली को सड़क पर उतरा महिला शिक्षक संघ,की पदयात्रा




बलिया। महिला शिक्षक संघ द्वारा महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर एक संकल्प पदयात्रा बलिया रेलवे स्टेशन से शुरू होकर शहीद पार्क महात्मा गांधी प्रतिमा पर माला अर्पण के बाद आम सभा में परिणत हो गया। सभा को महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष  श्रीमती रंजना पांडे जी ने संबोधित करते हुए कहा कि 2004 में राज्य सरकार द्वारा पुरानी पेंशन समाप्त करके नई पेंशन स्कीम को लागू किया गया और हमारे बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन को छीन लिया गया। तब से विभिन्न संगठनों द्वारा पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई लड़ी गई उसी कड़ी में महिलाओं द्वारा पूरे देश और प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली की मांग उठाई गई। 


महिला संगठन ने गांधी जी के सत्याग्रह के राहों पर चलकर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने का संकल्प लिया है। जिस प्रकार हमारे परम पूज्य महात्मा गांधी जी ने शांति और अहिंसा से सत्याग्रह की शुरुआत की थी ठीक उसी प्रकार यह हमारी शुरुआत है और इसकी आग पूरे देश तक फैलेगी।हम विभिन्न संगठनों से अपील करते हैं कि अधिक से अधिक एकजुट होकर हमारी लड़ाई में साथ दें तो हम लड़ाई जरूर जीत जाएंगे। 


सभा को संबोधित करते हुए अविनाश उपाध्याय ,रामनाथ पासवान ,अन्नू सिंह, सिंपल चौरसिया,अजय सिंह राजेश सिंह ,समीर पांडे, मंदाकिनी द्विवेदी, रविंद्र सिंह, तेज बहादुर पांडेय,हर्ष देवराम, , मणि सिन्हा रंजीता सिंह नीनू, गौतम, विभा श्रीवास्तव ,विजेता सिंह ,संध्या पांडे, चंद्रकला ,किरण भारती, पुष्पांजलि, ममता पांडे ,रमिता देवी, हेमलता सिंह ,अंजलि तोमर ,कविता सिंह ,शबाना परवीन,लक्ष्मी चौधरी, रीना राय पुष्पा वर्मा, अनिता कुमारी व अन्य पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन के बारे में अपने विचार रखें पदयात्रा में जनपद की महिला शिक्षिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और पेंशन की लड़ाई में अपनी सहभागिता दी।




By Dhiraj Singh 

No comments