Breaking News

Akhand Bharat

बापू जयंती पर विद्युत कर्मियों की गांधीगिरी,निकाली जागरूकता रैली




मनियर बलिया । गांधी जयंती के अवसर पर विधुत  उपभोक्ता जागरूकता अभियान के तहत विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता आरके जैन के निर्देशन में मनियर मे  जागरूकता रैली निकाली गई। रैली पूरे मनियर मे घुमायी गयी । विद्युत कर्मियों ने तमाम स्लोगन के साथ इसमें प्रतिभाग करते हुए लोगों से समय से बिल जमा करने और विद्युत चोरी रोकने में सहयोग करने  की अपेक्षा की। लोगों से यह अपील की गई है कि अवैध कनेक्शन का प्रयोग नहीं करें और समय से बिजली बिल जमा करें, ताकि विद्युत अनुरक्षण कर बेहतर आपूर्ति सुनिश्चित कराई जा सके।  कहा कि अगर शत प्रतिशत लोग समय से विधुत  बिल जमा करें तो  24 घंटे बिजली दी जा सकती है। जागरूकता रैली में  गोविन्द तिवारी, मनोज सिह, सुबाष चौहान, नन्द जी वर्मा, सत्यजीत प्रसाद सिह, सोनु भारतीय ,आन्नद प्रकाश, मन्जीत शर्मा ,अर्जुन वर्मा, शिवजी शर्मा  आदि लोग रहे ।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments