Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

24 नवंबर को एपेक्स स्कूल में होगा टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता, हुई तैयारी बैठक

 


गड़वार(बलिया) : क्षेत्र के बभनौली स्थित एपेक्स स्कूल में आगामी 24नवम्बर को आयोजित 22वीं टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु एक आवश्यक बैठक विद्यालय परिसर में आहूत की गई।बैठक के दौरान तैयारी व प्रतियोगिता में शामिल टीमों के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया।बैठक के दौरान आयोजन सचिव ने उपस्थित सदस्यों को बताया कि इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री दानिश अंसारी होंगे।संघ के सचिव असलम वारसी ने बताया कि टेनिस बाल क्रिकेट भारत सरकार के स्कूल गेम फेडरेशन  द्वारा मान्यता प्राप्त है।इसके प्रमाण पत्र पर केंद्र सरकार की ग्रुप सी की नौकरियो में 5प्रतिशत की छूट मिलता है।आयोजन अध्यक्ष व संरक्षक धनञ्जय उपाध्याय व फिरोज अंसारी ने बताया कि भारत के हर गली मुहहले में खेला जाने वाला खेल टेनिस बाल क्रिकेट ही है।लेकिन अभिभावक व खिलाड़ी इस बात से अंजान हैं कि इस क्षेत्र में भी करियर बनाया जा सकता है।इस मौके पर बदरुदुज्जा जाफरी, शशिमोहन पांडेय,अजीत कुमार,मुर्शीद ,रविप्रकाश पांडेय,अर्जुन द्विवेदी,जितेंद्र तिवारी आदि उपस्थित रहे।


रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments