Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

उप निरीक्षक के आश्वासन पर सहारा इंडिया ब्रांच रेवती के अभिकर्ताओं का खत्म हुआ धरना प्रदर्शन



रेवती - बलिया : बीते पांच वर्षों से जमाकर्ताओं का भुगतान बाधित होने से त्रस्त सहारा इंडिया ब्रांच रेवती से जुड़े सैकड़ों अभिकर्ताओं व जमाकर्ताओं ने शाखा कार्यालय से बाहर प्रदर्शन करते हुए दो घंटे तक धरना दिया। उपस्थित अभिकर्ताओं ने आरोप लगाया कि इसमें न तो अभिकर्ता और न जमाकर्ता दोषी है। सेवी व सहारा विवाद के चलते भुगतान बाधित हो गया है। हम लोग जिलाधिकारी व एस डी एम बांसडीह को अलग अलग पत्रक देने के बाद हर तरह से प्रयासरत हैं कि इसका जल्द समाधान हो तथा जमाकर्ताओं का भुगतान सुनिश्चित हो। यदि इसका कोई न्यायोचित समाधान नहीं निकला जो हम लोग कोर्ट का शरण लेने के लिए बाध्य हो जायेंगे। धरने के दो घंटे बाद मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक धर्मेंद्र दत्त को अभिकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट को संबोधित ज्ञापन सौंपा। उप निरीक्षक ने आश्वासन दिया कि जिलाधिकारी बलिया को अग्रिम कार्यवाही के लिए ज्ञापन भेज दिया जायेगा। इस दौरान डा. पुरूषोत्तम यादव, सतेन्द्र सिंह, फिरोज अली , राजेश केशरी "गुड्डू", विपिन राम, राजीव केशरी, पी पी उपाध्याय, दीनानाथ वर्मा आदि मौजूद रहे।


पुनीत केशरी

No comments