Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहां व किस मुद्दे को लेकर भाकपा माले कार्यकर्ताओ ने दिया एक दिवसीए धारना

 



मनियर, बलिया। विभिन्न मांगो को लेकर भाकपा  माले पार्टी मनियर इकाई के कार्यकर्ताओ ने गुरूवार  को विद्युत उपकेंद्र मनियर पर 9 सूत्री मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना दिया।धारना स्थल पर पहुचे जे०ई ० मनियर कैलाश राव को मुख्यमन्त्री के सम्बोधित ज्ञापन सौपा । धरना को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले के केंद्रीय कमेटी के सदस्य व खेत मजदूर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राम चौधरी ने भाजपा, सपा बासपा एवं सुभासपा के राष्ट्रीय नेताओं पर जमकर बरसे। कथित आरोप लगाया कि पूंजी पतियों  की बिजली बिल माफ किया जा रहा है लेकिन गरीब मजदूरों से बिजली बिल वसूला जा रहा है एवं उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। इस पर सभी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व चूप बैठा हुआ है।गरीबो पर अचानक चालीस से पच्चास हजार रुपए का बिल भेजा जा रहा है व वसुली के लिए दबाव भी बनाया जा रहा है ।कार्यकर्ताओ ने महामहिम मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित नव सूत्रीय ज्ञापन विद्युत उपकेंद्र मनियर के जे ई कैलाश राव को सौंपा गया जिसमें मांग की गई कि सभी गरीबों को बिजली माफ कर  फ्री बिजली दिया जाय। पंजाब की तर्ज पर कृषि कार्य के लिए मुफ्त और सभी के लिए 300 यूनिट विद्युत बिजली मुफ्त दी जाय। बकाया वसूलने में प्रताड़ना व कनेक्शन काटना बंद किये  जाय। रसूखदार और सरकारी संस्थाओं के लाखों के बिजली बिल बकाया  गरीबों से वसूली कर भरपाई करने पर रोक लगाया जाय। क्षेत्र के तमाम गांव व बस्तियों एवं घरों से गुजर रहे चारों एवं खंभों को हटाया जाय बिजली का निजीकरण बंद किया जाय। बिजली बिल अध्यादेश 2022 वापस लिया जाय। गरीबों को फ्री बिजली का झांसा देकर भारी व फर्जी बिल देना बंद किया जाय। बिना मीटर बिजली का बिल भेजना बंद किया जाय। धरना को मुख्य रूप से वशिष्ठ राजभर , बसंत कुमार सिंह उर्फ मुन्नी सिंह,लाल साहब, लीलावती देवी, भागवत बिंद, राधेश्याम चौहान, रेखा पासवान, जितेंद्र पासवान ,रामाशंकर राम ,हरि नारायण प्रजापति, नागेंद्र कुमार ,अशोक राम सहित आदि नेताओं ने संबोधित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभाष राजभर ए संचालन राजु राजभर ने किया ।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments