Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

हमारी आस्था की केंद्र बिंदु है गंगा : शलभ उपाध्याय

 




बलिया:-  नेहरू युवा केंद्र बलिया के तत्वावधान में गंगा दूतों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सोहाव विकास खंड के उजियार स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर शिक्षण संस्थान में संपन्न हुआ।

उपस्थित गंगा दूतो को संबोधित करते हुए नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी शलभ उपाध्याय ने कहा कि गंगा नदी हम सब के लिए आस्था कि केंद्र बिंदु है । गंगा नदी का संरक्षण समय की मांग है, इसके लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा। उन्होंने  गंगा के धार्मिक, आर्थिक और सामाजिक महत्व के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि गंगा सभी नदियों का प्रतिनिधित्व करती है।

जिला प्रशिक्षक नितेश पाठक व अभिषेक राय ने उपस्थित गंगा दूतों को प्रशिक्षित कर ,उन्हें गंगा की सफाई के लिए शपथ दिलाई। इस मौके पर प्रमुख रूप से रूपेश ,सौरभ ,रितेश ,शिवम् ,अंकित ,सचिन , माजिद अंसारी, नीलू,खुशी,पूजा,पीयूष , कमलेश,अमन कुमार ,वसीम राई, वर्धन पाठक,ओमकार नाथ सिंह,आदि मौजूद रहे।संचालन कार्तिक राय ने किया।



रिपोर्ट:- धीरज सिंह

No comments