Breaking News

Akhand Bharat

रेवती में 200 किसानों से 9 हजार क्विंटल हुई धान की खरीद



रेवती (बलिया): स्थानीय विपणन कार्यालय स्थित क्रय केंद्र पर 200 किसानों से 9 हजार क्विंटल धान की खरीद की जा चुकी है। विपणन निरीक्षक अमित वर्मा ने बताया कि लगभग 95% किसानों को एक करोड़,83 लाख रूपए का भुगतान भी किया जा चुका है। धान खरीद का कार्य लगातार चल रहा है। इस दौरान बिहारी पांडेय, प्रभु जी, प्रिन्स केशरी आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments