Breaking News

Akhand Bharat

200 लीटर कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार

 


रेवती,बलिया।स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर अवैध कच्ची शराब के कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रेवती पुलिस द्वारा 200 लीटर कच्ची शराब बनाने के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया गया।

एस एच ओ हरेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार की देर सायं पुलिस गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर खरिका ग्राम सभा के बुझावन बाबा के स्थान के समीप किसी वाहन के इन्तजार में खड़े पवन पासवान निवासी कस्बा रेवती तथा विन्द पासवान निवासी गांव दुधैला थाना सहतवार को 10 ,10 लीटर के प्लास्टिक जर्किन में रखे 200 लीटर कच्ची शराब व दो प्लास्टिक के बोरी में बंद नौशादर, यूरिया, फिटकरी, नमन सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाले टीम में उप निरीक्षक धर्मेन्द्र दत्त, कांस्टेबल संतराम, आशीष व सूरज शामिल रहे।


 


By Puneet Keshri 

No comments