Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आरोग्य मेला में पशुओं का हुआ उपचार

  


रेवती,बलिया।स्थानीय विकास खंड के लमूही ग्राम में आयोजित पं दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला व शिविर में 124 पशुओं की निःशुल्क चिकित्सा, 70 छोटे पशुओं में दवा का वितरण, 100 पशुओं को एफ एम डी टीकाकरण, एक का कृत्रिम गर्भाधान तथा 12 पशु पालकों से किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन लिए गए।

इसके पूर्व गौ पूजन व फीता काट कर प्रधान प्रतिनिधि अक्षय लाल द्वारा इसका उद्घाटन किया गया।

  कहा कि मेला सह शिविर से पशुपालकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी हो जाती हैं, इन जानकारी के अभाव में पशुपालक लाभ लेने से वंचित हो जाते हैं।

मेले में उपस्थित पशुपालकों को पशु चिकित्साधिकारी रेवती डा. ओमप्रकाश प्रजापति ने पशुपालकों को अपने सभी दुधारू पशुओं का बीमा अवश्य कराने को कहा ताकि उनका जोखिम प्रंबधन हो सके। वर्तमान खुरपका मुँह पका रोग का टीकाकरण क्षेत्र मे चलाया जा रहा है। लम्पी स्किन रोग से बचाव हेतु टीकाकरण सभी गोवंशीय पशुओं को लगा दिया गया है।

पशु चिकित्साधिकार मुरली छपरा डा. लालजी यादव ने  देशी नस्ल की गायों शाहिवाल नस्ल की गायों के बारे में बताया।उपमुख्य पशुचिकित्साधिकारी बैरिया डा महेंद्र प्रताप सिंह चन्देल ने किसान क्रेडिट कार्ड पशु पालन ऋण हेतु लोगों को विस्तृत जानकारी दी ।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments