पीएचसी के औचक निरीक्षण में मिली खामियां तो सीएमओ ने लगाई फटकार
मनियर,बलिया। सरकार के मंशा के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर का सीएमओ डॉ. जंयत कुमार ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया तथा खामियां देख मातहतों को जमकर फटकार लगायी।सीएमओ ने रजिस्टर की रखरखाव, दवाओं एवं हॉस्पिटल की साफ-सफाई का निरीक्षण किया। डिलीवरी कक्ष व पैथालाजी मे गंदगी देख भड़के सीएमओ ने एएनएम व पैथालाजी स्टाप को डाट लगाने के साथ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मनियर शैलेंद्र सिंह रावत से कहा कि हॉस्पिटल की साफ-सफाई पर ध्यान रखें। दूसरी बार चेकिंग के दौरान यदि गन्दगी पायी गयी तो कडी़ कारवाई होगी ए एन एम द्वारा डिलभरी रजिस्टर का सही तरीके से मेंटेन न करने के कारण उनको जमकर फटकार लगाई । स्थानीय लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डिलीवरी के दौरान स्टाफो द्वारा सुविधा शुल्क मांगे जाने का आरोप लगाया जिस पर सीएमओ ने कहा कि लिखित रूप से आप लोग साक्ष्य के साथ शिकायत करें ।उस पर जरूर कार्यवाही की जाएगी। स्थानीय लोगों ने हॉस्पिटल पर डॉक्टर की कमी की भी शिकायत की। इस पर सीएमओ ने कहा कि डॉक्टरों की जिला में कमी है। इस दौरान जिला नोडल अधिकारी अभिषेक मिश्रा, प्रभारी चिकित्साधिकारी मनियर डॉ एस एस रावत ,डॉ उग्रसेन, डॉक्टर अजय सिंह, डॉक्टर संजय तिवारी सहित हॉस्पिटल के स्टाफ मौजूद रहे।
By Pradeep Kumar Tiwari



No comments