Breaking News

Akhand Bharat

रामलीलहा बाबा मठिया के महंत के निधन पर शोक


 

रेवती( बलिया ): क्षेत्र के पचरूखा गायघाट से सटे रामलीलहा बाबा मठिया के 80 वर्षीय महंत रामदास का बुधवार की सुबह निधन हो गया। उनके निधन का समाचार सुनते ही लोगों में शोक की लहर छा गई। 

 उनके शव को गायघाट,अतरडरिया,कुशहर,

उदहा,बिनहा आदि गांवों का भ्रमण के पश्चात टीएस बंधा के समीप सरयू नदी में जल समाधि दी गई। भ्रमण के दौरान समाजसेवी संजय सिंह, उपेन्द्र सिंह, संदीप ओझा, पिन्टू ओझा, कृष्णा ओझा आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments