Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहां परिवहन मंत्री द्वारा वितरित किया गया स्मार्टफोन और टैबलेट




 


दुबहर बलिया शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के बीच स्मार्टफोन एवं टेबलेट का वितरण किया गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री एवं सदर विधायक दयाशंकर सिंह थे। सर्वप्रथम उन्होंने कार्यक्रम के दौरान मां सरस्वती के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।महाविद्यालय की छात्राओं ने मुख्य अतिथि के स्वागत में स्वागत गीत गाए। माननीय मंत्री ने उपस्थित छात्र एवं छात्राओं के बीच कहां की टैबलेट और स्मार्टफोन छात्र छात्राओं को सदुपयोग में लाना है इससे बहुत सारी जानकारियां त्वरित मिलती है उसी सभा में पूर्व मंत्री स्वर्गीय विक्रमादित्य पांडेय की तारीफ करते हुए कहा कि उनके अधूरे सपनों को पूरा करूंगा। सरकार विद्यार्थियों के पठन-पाठन में कोई भी विभेद पैदा करना नहीं चाहती ।हर संसाधन उपलब्ध कराना चाहती है, ताकि विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल हो सके। परिवहन मंत्री ने कहा सभी छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा टेबलेट और कि कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम के साथ सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य राजेश्वर प्रसाद ,राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉ शिवेंद्र दुबे, मनीष पाठक ,पीयूष चतुर्वेदी, रूप नारायण सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भुनेश्वर पासवान, पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय प्रताप सिंह ,मिथिलेश सिंह ,अशोक सिंह, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।


रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी

No comments