Breaking News

Akhand Bharat

रबेला निर्मूलन के सर्वेक्षण कार्य का हुआ पर्यवेक्षण

 


गड़वार (बलिया):भारत सरकार के निदेशानुसार दिसम्बर 2023 तक मिजल्स रूबेला निर्मूलन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए 5 से 17 दिसम्बर तक जिले में 9 माह से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों का हेडकाउन्ट सर्वे किया गया। इसी क्रम में अधीक्षक डा०राकिफ अख्तर के निर्देशन में शनिवार को बीसीपीएम अनिल कुमार गड़वार क्षेत्र के मनियर गांव में पहुंचकर सर्वेक्षण कार्य का पर्यवेक्षण किया। उन्होंने बताया कि सर्वे एमआर -1 एवं एमआर-2 से वंचित बच्चों का टीकाकरण दो कैच अप चरणों में किया जाएगा। साथ ही कतिपय कारणों से जो बच्चे हेडकाउन्ट सर्वे में छूट गए है उन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा गहन चेकिंग कर हेड काउन्ट सर्वे में लक्षित किया जा रहा है।सीएचसी रतसर के अधीक्षक डा०राकिफ अख्तर ने बताया कि ब्लाक में हेड काउन्ट सर्वे किया गया है। जिसमें करीब 23 हजार बच्चों को चिह्नित किया गया है। सर्वेक्षण टीम में फार्मासिस्ट जे.पी.सिंह, आशा संगिनी ममता सिंह, बीओसी सुमन्त दुबे, डब्लूएचओ मानीटर नीरज राय,आशा कार्यकर्ता मंजू यादव एवं रीना मौर्या मौजूद रहे।

रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments