Breaking News

Akhand Bharat

विधायक ने किया सैनिक कैन्टीन का उद्घाटन

 




मनियर ,बलिया । सरवार ककरघट्टी स्थित राजाराम सिह  कटरा में बुधवार को भूतपुर्व सैनिक कैंटीन का उद्घाटन क्षेत्रीय  विधायक केतकी सिंह ने फीता काटकर किया।

विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि मनियर मे कैंटीन खुलने से क्षेत्रीय जनता को कई फायदे होगें। जिस समान के  लिए क्षेत्र की जनता को  काफी दूरी तय कर बलिया जाना पड़ता था। वह अब सुविधाएं नजदीक व उचित रेट पर घरेलु उपयोग के समान मिलने लगेगा । ऐसे जनहित के ध्यान में रखते हुए  क्षेत्रीय लोगों की सुविधाएं प्रदान करने के लिए दुकनदार संचालक बधाई के पात्र हैं। विधायक सहित आए हुए अतिथियों को अंगवस्त्र से सम्मानित भी  किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता देवेन्द्र नाथ त्रिपाठी, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रामजी सिह लक्ष्मण सिंह, पूर्व चेयरमैन प्रदीप गुप्ता, युवा नेता गोपाल सिंह, योगेन्द्र सिंह, सुनील उपाध्याय, प्रदीप उपाध्याय, संतोष सिंह पुर्व प्रधान मंजू सिह आदि रहे।


रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी

No comments