Breaking News

Akhand Bharat

खाया प्रसाद तो दूर हुई पीलिया की बीमारी

  






बलिया। इसे चमत्कार कहें या मॉ काली की कृपा, लेकिन हैं हकीकत, तभी तो जिस मरीज को डॉक्टरों ने बीमारी के ठीक नहीं होने की बात कर कर वापस लौटा दिया था, वह फकिया, गोली और तेल का सेवन कर ना सिर्फ ठीक हुआ बल्कि आज औरों के लिए नजीर भी बना हुआ है। यह सब कुछ संभव हुआ पकड़ी धाम इस थे मां काली के आशीर्वाद से। आइए जानते हैं पूरी कहानी...



 हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के रतनपुरा क्षेत्र के पिपरसात गांव निवासी राहुल कुमार गौर की, जो लंबे समय से पीलिया की बीमारी से ग्रसित थे और इसके इलाज के लिए मऊ, बलिया, बंगलौर और बनारस के बड़े-बड़े अस्पतालों में चक्कर लगाकर थक चुके थे। लेकिन बीमारी ठीक होने की वजह लगातार बढ़ती जा रही थी, जिससे उसका स्वास्थ्य दिन ब दिन गिरता जा रहा था।

 

अंत में वह पकड़ी धाम स्थित मां काली के प्रसाद और पुजारी रामबदन भगत द्वारा दी गई जड़ी बूटियों के सेवन से आज खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहा है। 











 


डेस्क

No comments