Breaking News

Akhand Bharat

दस वर्ष बाद मां के आशीर्वाद से पुत्री का हुआ जन्म

 






बलिया। पकड़ी धाम स्थित मां काली के दर पर आने वाले राजा,रंक और फकीर सभी की झोली खुशियों से भर जाती हैं। तभी तो लोग मां के दरबार में आकर अपनी मनमानी मुरादे पाते हैं। इसका प्रमाण उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के शिवपुर दीयर निवासी यह दंपत्ति है जो पिछले 10 वर्षों से एक बच्चे के लिए तरस रहा था। एक बच्चे की आस में शिवपुर दीयर निवासी गोवर्धन पांडे और उनकी पत्नी वंदना पांडे ने डॉक्टरों से लगायत ओझा-सोखा तक की डेहरी पर मत्था टेका, लेकिन दोनों को निराशा ही हाथ लगी।



 किसी परिचित की सलाह पर गोबर्धन और वंदना ने मां काली के दरबार पहुंच कर मंदिर में मत्था टेकने के उपरांत मां के पुजारी एवं अनन्य भक्त रामबदन भगत से अपनी पीड़ा सुनाई।

 

 पुजारी ने मां का ध्यान लगाया और कुछ जड़ी बूटियां खाने को दी। यही मां का चमत्कार हुआ और पांडे दंपत्ति को 10 वर्ष बाद मां काली के आशीर्वाद से पुत्री की प्राप्ति हुई और उनकी झोली खुशियों से भर गई अपनी मुरादें पूरी होने पर पांडेय दंपत्ति ने मां के दरबार में आकर पुनः मत्था टेका और बकायदा पूजा चढ़ाई। इसकी तस्दीक स्वयं गोवर्धन पांडे और वंदना पांडे ने की।






डेस्क 

No comments