Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जानेे कहां कि रसोईया को प्रधानाध्यापक ने दिखाया बाहर का रास्ता तो जिलाधिकरी से लगायी गुहार



 

मनियर बलिया।शिक्षा क्षेत्र मनियर के ग्राम पंचायत बंसवरिया के राजस्व ग्राम बहेलिया के प्रा० विद्यालय पर तैनात रही  रसोईया एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य ने जिला अधिकारी बलिया को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।  रसोईया राधिका देवी पत्नी स्वर्गीय शिवजी राजभर ने जिलाधिकारी के दिये गये पत्र में दर्शाया है कि  प्राथमिक पाठशाला बहेलिया पर कार्यरत थी  अब यह विद्यालय कंपोजिट विद्यालय हो गया है।आरोप लगाया कि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक 10 दिसम्बर  को गेट से बाहर कर दिया तथा कहा कि अब विद्यालय मत आना। आपको  चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया है  जबकि  मैं वरिष्ठ रसोईया के पद पर थी तथा वरीयता क्रम में  भी मैं हूं । मेरे दो बच्चे  इस विद्यालय में पढ़ते हैं। मेरे पौत्र सर्वजीत कुमार कक्षा 4 का एवं प्रिंस कुमार कक्षा 1 का छात्र है। प्रधानाध्यापक ने बिना खुली बैठक किए मनमानी तरीके से मुझे से बाहर कर दिया है । वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य नंदू प्रसाद ने भी जिला अधिकारी बलिया को पत्र लिखकर  प्रधानाध्यापक के  कार्यप्रणाली पर असंतोष जाहीर की प्राथीगणो मामले मे जाँच कर उचीत  कारवाई करने की गुहार लगायी है है पत्र की कापी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया, मुख्य विकास अधिकारी बलिया, व खंड विकास अधिकारी मनियर को भी प्रेषित किया गया है।


रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी

No comments