Breaking News

Akhand Bharat

अज्ञात कारणों से लगीं आग से दो परिवारों की रिहायशी झोपडिया जल कर नष्ट


 

रेवती (बलिया):स्थानीय थाना अंतर्गत गोपालनगर गांव में अज्ञात कारणों से लगीं आग से चंद्रशेखर शाह व सुमन देवी की दो रिहायशी जल कर नष्ट हो गई। इस आग के चलते चंद्रशेखर शाह की तीन बकरियां भी जल कर मर गई।

घर के लोग खेत में गए हुए थे। इसी बीच प्लानी से आग की लपटें निकलते देख आस पास के लोग जुट गए। गस्ती में निकले थाना के कांस्टेबल रामबाबू गोस्वामी, सचिन चौहान ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। तब तक 7 क्विंटल गेहूं, 20 क्विंटल भूसा सहित गृहस्थी का काफी समान जल गया।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments