Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

हाल्ट घोषित रेवती रेलवे स्टेशन का दर्जा बरकरार रखने के लिए रेलमंत्री को संबोधित स्टेशन मास्टर को दिया गया ज्ञापन

  

रेवती - बलिया:स्थानीय रेलवे स्टेशन को हाल्ट होने से बचाने के लिए नगर निवासी पूर्व सैनिक महावीर तिवारी "फौजी" ने शुक्रवार के दिन रेलमंत्री के नाम संबोधित मांग पत्र/ज्ञापन स्टेशन मास्टर अनिल मिश्रा को दिया।

मांग पत्र में मुख्य रूप से सन 1942 के आंदोलन में बलिया से 4 दिन पूर्व 15 अगस्त को रेवती को आजाद कराने की ऐतिहासिक भूमिका, नगर पंचायत, ब्लाक मुख्यालय सहित गंगा, सरयू नदी के तटवर्ती 22 ग्राम सभाओं की साढ़े तीन लाख की आबादी का सीधा जुड़ाव इस स्टेशन से होने को देखते हुए इस का दर्जा यथावत रखनें की मांग की गई। साथ ही आंदोलन को धार देने के लिए 25 दिसंबर को बैठक आयोजित कर रणनीति तय करने का निर्णय लिया गया। ज्ञापन देने वालों में लक्ष्मण पांडेय, शिवम तिवारी, फिरोज,संजय पुष्पक,  एजाज,बिन्दू तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments