Breaking News

Akhand Bharat

भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली पदयात्रा

 




मनियर, बलिया । नगर पंचायत मनियर में अध्यक्ष पद अनारक्षित होने के बाद चुनावी हलचले दिन प्रतिदिन तेज हो गई है। रविवार को  संभावित प्रत्याशी भाजपा के  बैनर तले कुंवर विजय उर्फ पप्पू सिंह ने कस्बा स्थित अपने आवास से भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पद यात्रा निकाली रैली उतरटोला मनियर परशुराम स्थान देवापुर बसस्टैंड  चान्दुपाकड़ होते हुए पुरा मनियर काभ्रमण कर  मनियर इण्टर कालेज पर समाप्त हुई । कार्यकर्ताओ ने जोश खरोश के साथ नारे लगाये  उनके साथ भाजपा नेता नागेन्द्र पाण्डेय, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दूबे, भाजपा नगर चुनाव प्रभारी राजेश सिंह, श्री निवास मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष शितांषु गुप्ता, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गोपाल सोनी सहित हजारों लोगों ने नगर  भ्रमण किया। वही सुभासपा के संभावित प्रत्याशी रविन्दर हट्टी ने अपने कार्यकर्ताओ के साथ पुरे नगर का भ्रमण किया ।



रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी

No comments