Breaking News

Akhand Bharat

द होराइजन स्कूल ने पदक विजेताओं को किया सम्मानित


 

गड़वार(बलिया):द होराइजन स्कूल ,गड़वार  में मंगलवार को सातवीं आल इंडिया ओपेन कराटे चैंपियनशिप के विजेताओं को  विद्यालय परिवार के तरफ से सम्मानित किया गया।  विदित है की सातवीं  आल इण्डिया ओपेन कराटे चैंपियनशिप 2022 का आयोजन वाराणसी में बी एच यू के इमफिथिएटर इंडोर हाल में किया गया था इस चैंपियनशिप में द होराइजन स्कूल के छात्रों ने प्रतिभाग किया था और अपने भार वर्ग में 11वर्ष  -40 किलो0  भार वर्ग में सुदीप अधिकारी एक गोल्ड तथा 13 वर्ष  भार  -50 किलो0 में रामकृष्ण सिंह एक सिल्वर मेडल जीत कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। तथा प्रिंस गुप्ता, प्रभात रंजन ने भी अपने आयु वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इनको विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय सिंह ने मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्राचार्य ने अपने सम्बोधन में कहा की यह हमारे लिए गर्व की बात है की हमारे छात्र बाहर में जाकर मेडल जीत कर आ रहे है यें सराहनीय बात है जो भी विद्यालय से सहयोग होगा वो हम खिलाड़ियों के लिए प्रदान करेंगे। अंत में विद्यालय के प्रबंधक मनोज सिंह ने इनके उज्वल भविष्य की कामना की।

इसकी जानकारी विद्यालय के कराटे कोच एल बी रावत ने दी.


रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments