Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नीलम आईटीआई के छात्रों ने विज्ञान की प्रदर्शनी लगायी एक से एक बढ़कर प्रोजेक्ट बनाया

 



मनियर बलिया। कौशल उत्थान दिवस के पूर्व संध्या पर गुरूवार नीलम निजी औधोगिक प्रशिक्षण केन्द्र मनियर के छात्रो ने  विज्ञान प्रयोग शाला विधी से बनाये गये प्रोजेक्ट प्रदर्शनी का  कार्यक्रम रखा गया जिसके  मुख्य अतिथि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र बलिया के प्रशिक्षक रमेश कुमार उपाध्याय ने गहना से देखा व बच्चो से वार्ता की तथा सभी छात्रों में जोश भरते हुए कहा कि कभी आप अपने अंदर हीन भावना मत आने दो। आप आई टी आई के छात्र हो। इंजीनियरिंग में वास्तविक स्ट्रक्चर आप बनाते हो। असली इंजीनियर आप हो। जो उच्चे श्रेणियों के डिग्रियां लेकर अधिकारी बनते हैं वह केवल आपको निर्देश देते हैं ।असली धरातल पर कार्य आप करते हो ।उन्होंने छात्रों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट की भुरी भुरी  सराहना की। प्रदर्शनी मे प्रथम स्थान पाने वाले क्षितीज कुमार पाण्डेय  व द्वतीय स्थान सौरभ कुमार को शिल्ड दिया वही  तृतीय स्थान पर तेज प्रताप चौहान चतुर्थपर सोनुकुमार पांचवा स्थान पर मृदुल कुमार राजभर छठवा पर आशिष कुमार व सातवां स्थान पाने वाले रंजनिश कुमार को कलम व डायरी देकर सम्मानित किया गया वही   नीलम आई टी आई के प्रबंधक जितेंद्र कुमार सर्राफ उर्फ भोला ने अतिथि गणों एवं छात्रों  का आभार व्यक्त किया ।इस मौके पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र बलिया के प्रशिक्षक रवि शंकर यादव, अरविंद यादव, धनंजय कुमार सिंह, नीलम आई टी आई के प्रशिक्षक गोपाल गुप्ता, अश्वनी वर्मा, सूरज गुप्ता, सूरज सोनी सहित आदि लोग रहे ।संचालन मनन सोनी ने किया ।

रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी

No comments