Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अलाव से ना ए प्रधान जी, कम्बल से जाई जाड़,ग्राम प्रधान ने चिह्नित कर 101 कम्बल वितरण की व्यवस्था किया

 





रतसर (बलिया):गड़वार विकास खण्ड के नूरपुर गांव में चट्टी पर,हनुमान मंदिर, मतवाला पर एवं मदरसा के पास ग्राम प्रधान विक्रमा वर्मा ने ग्रामीणों को भीषण ठंड से बचाने के लिए अलाव जलवाया। वहीं,अलाव जलते ही ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से कंबल दिलवाने की मांग करना शुरू कर दिया। कुछ ग्रामीण हाथ जोड़कर कहने लगे की खाली अलाव से ही ना ए प्रधान जी कंबल से जाड़ जाई। ग्रामीणों की मांग पर तत्काल ग्राम प्रधान ने गरीब,बेसहारा एवं निराश्रितों को चिह्नित कर  101 कम्बल वितरण के लिए 14 जनवरी को हनुमान मंदिर के प्रांगण में तय कर दिया। ग्राम प्रधान ने कहा कि ठंड का मौसम गरीब परिवारों के लिए किसी आफत से कम नहीं होता है। ठंड में सबसे ज्यादा मौत गरीब परिवारों की होती हैं। अलाव का भी सहारा न मिले तो लोगों को काफी दुश्वारियां झेलनी पड़ती है। इसलिए गांव में अलाव की व्यवस्था कराई गई है ताकि कृषि कार्य करके आने के बाद कुछ घड़ी आग के सामने खड़े हो सकें। हालांकि विगत10 वर्षों से ग्राम प्रधान द्वारा हर साल ठंड को देखते हुए निरंतर कम्बल का वितरण करते आ रहे है।इस अवसर पर राम लखन यादव,शिवानन्द वर्मा,संतोष नेता आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments