Breaking News

Akhand Bharat

कोहरे में अलाव बना सहारा


 

रेवती (बलिया):नववर्ष के प्रथम दिन सुबह से ही घना कुहरा छाया रहा। नगर पंचायत छोड़ कर विभिन्न ग्राम पंचायतों में बजट के अभाव में अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं हो पाई है। 


 तिराहों पर जल रहे अलाव राहगीरों व मजदूरों के काफी सहारा रहा। नगर के व्यवसायी भी अपनी दुकानों के आगे कार्टून व बोरी जलाकर अलाव तापते रहे।



रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments