Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जनऊपुर- बाराबांध जर्जर सड़क पर चलना मुश्किल

 




रतसर (बलिया):प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद भी बदहाल सड़कों की सूरत संवरती नही दिख रही । मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को 15 नवम्बर तक हर हाल में क्षतिग्रस्त सड़कों को बनाने का निर्देश दिया था। इसे बाद में 30 नवंबर तक कर दिया गया। नगरीय क्षेत्र में तो खराब सड़कों को फिर भी दुरुस्त कर दिया गया लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों की हालत बदतर है। कई वर्षों से यहां की बदहाल सड़कों की किसी ने सुधि तक नही ली। गड़वार ब्लाक में कुछ ऐसी भी सड़कें है जो 20 साल पहले बनी थी लेकिन उसके बाद कभी उनकी मरम्मत के अभाव में इन सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है ब्लाक मुख्यालय से 8 किमी दूर जनऊपुर से एकडेरवा होते हुए बाराबांध को जोड़ने वाली डेढ़ किमी की सड़क लगभग 20 वर्ष पूर्व पूर्वांचल निधि से बनी थी। सड़क बनने के बाद उसकी कभी मरम्मत नही हुई। अब हाल यह है कि सड़़क खोजे नही मिलेगी, हां- उसकी जगह कुछ गड्ढे जरूर मिल जाएगें। वो भी ऐसे जिनकी वजह से इस पर पैदल चलना भी मुश्किल है।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments