Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कामर्शियल इंस्पेक्टर वाराणसी के आश्वासन पर समाप्त हुआ स्टेशन बचाओं संघर्ष समिति की चेतावनी सभा संपन्न





रेवती (बलिया):स्थानीय नगर में रविवार के दिन स्टेशन बचाओं संघर्ष समिति व व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में धरना प्रदर्शन के साथ रेलवे स्टेशन प्रांगण में सर्वदलीय चेतावनी सभा का आयोजन किया गया।

दो घंटे से अधिक चले चेतावनी सभा के बाद मौके पर पहुंचे कामर्शियल इंस्पेक्टर रेलवे वाराणसी राजेन्द्र प्रसाद ने नायब तहसीलदार बांसडीह शुभांशु सेठ की उपस्थिति में ज्ञापन लिया। उन्होंने आश्वासन दिया की आप लोगों की मांगों को डीआरएम वाराणसी के माध्यम से रेलमंत्री को भेज दिया जाएगा। ज्ञापन में मुख्य रूप से बिना किसी कारण हाल्ट घोषित रेवती को स्टेशन बहाल रखने, यात्री सुविधाओं के विस्तार ज़ारी रखते हुए बलिया सियालदह एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित किए जाने की मांग की गई । 

   वक्ताओ ने चेतावनी दी कि अगर 25 जनवरी तक मांग पूरा नही होगा तो गणतंत्र दिवस के दिन से क्रमिक अनशन शुरु होगा। इस दौरान अखिल भारतीय व्यापार मंडल के आह्वान पर रेवती बाजार दोपहर तक पूर्ण बंद रहा। इसके पूर्व नगर के बड़ी बाजार मठिया से लक्ष्मण पांडेय, महावीर तिवारी व ओमप्रकाश कुंवर के संयुक्त नेतृत्व में तिरंगा व गाजा बाजा के साथ हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी नगर व बाजार का भ्रमण करते हुए पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के तहत रेलवे स्टेशन पहुंचे । धरना प्रदर्शन के पश्चात आयोजित 

चेतावनी सभा को कनक पाण्डेय, महेश तिवारी,अभिज्ञान तिवारी,अमित पाण्डेय "पप्पू" , बबलू पांडेय,भोला ओझा, विरेन्द्र गुप्ता,बिरेश तिवारी,अनिल केशरी, श्रीभगवान यादव, मनोज यादव,शांतिल गुप्ता , शिवम तिवारी बआदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता अरुण पांडेय व संचालन मुन्नू कुंवर ने 

किया। 

इस दौरान इंस्पेक्टर हरेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र दत्त, जीआरपी के एस आई श्याम जी पांडेय, आरपीएफ के बी के सिंह, प्रभारी निरीक्षक एल आई यू रेलवे जयंत मिश्र आदि रहें।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments