Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आवास विकास कालोनी बहादुरपुरा बलिया विजेता व भृगु आश्रम बलिया की टीम रही उपविजेता


 


रेवती (बलिया):नगर के वार्ड नं 13 में आयोजित नाईट बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल में बुधवार को आवास विकास कालोनी बहादुरपुरा बलिया व भृगु आश्रम बलिया की टीम के बीच रोमांचक मैच खेला गया। इसमें आवास विकास कालोनी बलिया टीम ने भृगु आश्रम बलिया को दो प्वाइंट से हराकर विजेता घोषित की गई। भृगु आश्रम की टीम को उप विजेता घोषित किया गया।

इसके पूर्व रेवती व आवास विकास कालोनी बलिया के बीच मैच खेला गया जिसमें बलिया की टीम ने नौ प्वाइंट से रेवती को पराजित कर दिया। आवास विकास कालोनी बलिया की टीम के कप्तान शिवम को मैन ऑफ द मैच व सीरिज से सम्मानित किया गया। इसके अलावे विजेता टीम के कप्तान शिवम को शिल्ड व 25 सौ रूपए तथा उप विजेता टीम के कप्तान नौतेज को शिल्ड व 15 सौ रूपए नगद राशि बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता द्वव्य क्रमशः अश्वनी सिंह लिटिल व मांडलू सिंह द्वारा दी गई। इस दौरान मानू सिंह, डा. एस बी यादव, अजय वर्मा , आयोजन समिति के आकिफ, सद्दाम, मंजूर आलम, आरिफ,असगर,कामेंटेटर शोहराब, अफताब, स्कोरर अफजल आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments