जानें कहां कड़ी निगरानी के बीच हुई शिक्षाविद रामदेव पांडेय मेमोरियल प्रतिभा खोज परीक्षा
सारण ( छपरा जलालपुर) शिक्षाविद रामदेव पांडेय मेमोरियल जिलास्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा का द्वितीय दिन सारण जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवरिया, हसुलाही, व अन्य परीक्षा केंद्र परआयोजित की गई| जिसमे सैकड़ों परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी| कक्षा 7 -8, कक्षा 9 10 तथा 11वीं से ऊपर के परीक्षार्थियों प्रतिभाग लिया। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए विद्यालय के प्रभारी सुरेश सिंह, निर्मला देवी, धर्मेंद्र कुमार,आशा कुमारी, विनीता कुमारी, राजकुमार मांझी,त्रयंबक पांडेय, आदि शिक्षक व सहयोगी प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए लगे रहे। प्रतिभा चयन प्रतियोगिता मे चयनित 150 से अधिक प्रतिभागियों को शिक्षाविद् की पुण्यतिथि 28 जनवरी शनिवार को. महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सम्मानित करेंगे|आयोजित सम्मान समारोह में जिले के 5 बेस्ट टीचर तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया जाएगा।इस आशय की जानकारी प्रतिभा खोज परीक्षा के आयोजक अखिलेश्वर पांडेय ने दी।
रिपोर्ट -सारण छपरा डेस्क बिहार
No comments