Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मनन दूबे के निधन से समाजवादी पार्टी को अपूरणीय क्षति : कान्हजी


 

बलिया। टीडी कालेज के छात्रसंघ महामंत्री एवं समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सचिव रहे मनीष दूबे उर्फ मनन दूबे के असामयिक निधन से जिले भर में शोक की लहर पैदा हो गई। मनन दूबे का अंतिम दर्शन करने के लिए उनके घर से जिला चिकित्सालय,पोस्टमार्टम हाउस तक रेला उमड़ पड़ा।

मूलतः गाजीपुर निवासी मनन दूबे शहर के गड़वार रोड में रहते थे। टीडी कालेज के छात्रसंघ महामंत्री से शुरू हुए राजनीतिक सफर में समाजवादी पार्टी के अनुषांगिक संगठन समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश सचिव तक पहुंचे मनन दूबे ने बहुत कम समय में बड़े राजनेताओं के बीच भी लोकप्रिय हो गए थे। बताया जाता है कि शनिवार को सुबह विद्युत स्पर्शाघात से मनन दूबे की मौत हो गई। हालांकि, उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल में पूर्व मंत्री नारद व सपा के जिला प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय कान्हजी, संजय उपाध्याय,यशपाल सिंह,भाजपा नेता विपुलेंद्र सिंह,पूर्व विधायक सुभाष यादव,पूर्व मंत्री व्यासजी गोड़, राजमंगल यादव,कांग्रेस नेता जैनेंद्र पाण्डेय,मिठाई लाल भारती, जलाल्लुदिन जे डी,आशुतोष ओझा, शिवप्रांत सिंह,जितेंद्र यादव,मृत्युंजय राय,अजय पांडेय,अजय यादव,जय प्रकाश यादव मुन्ना,अटल पाण्डेय,समेत हजारों लोग पहुंचे थे। अन्य दलों के लोग एवं छात्र नेता भी मनन दूबे को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे थे।



रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी

No comments