Breaking News

Akhand Bharat

अवर अभियंता द्वारा किया गया औचक निरीक्षण

 




दुबहर स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत दुबहर अवर अभियंता जसवंत सिंह और उनके सहयोगी को द्वारा अधीक्षण विद्युत वितरण मंडल बलिया के आदेशा अनुसार आधा दर्जन गांवो में जाकर, कनेक्शन लेने, बकायेदारों को बिल जमा करने के अभाव में दर्जनों से अधिक कनेक्शन को काटा गया और अवर अभियंता जसवंत सिंह द्वारा नसीहत दी गई गलत पाए जाने वाले कनेक्शन धारियों उचित कार्रवाई की जाएगी । इन मौके पर उनके साथ टीजी निरंजन श्रीवास्तव, बैजू वर्मा, मनोज गुप्ता, अरविंद सिंह, लक्ष्मण यादव, आदि विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।





रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी

No comments