Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

त्याग ,तपस्या व बलिदान की धरती है बलिया:- वीरेंद्र सिंह मस्त





दुबहर । अपने अतीत की श्रेष्ठता और अपने संस्कृति की परंपरा से सीख लेते हुए उसे स्मरण करने की जरूरत है  जिससे हमारी सभ्यता और संस्कृति बची रहे उक्त बातें शहीद मंगल पांडे की जयंती के अवसर पर नगवा स्थित शहीद मंगल पांडे इंटर कॉलेज में आयोजित मंगल महोत्सव में सोमवार के दिन बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कही।  उन्होंने कहा कि यह धरती त्याग तपस्या और बलिदान की धरती है जहां से निकले मंगल पांडे ने अपने प्राणों की आहुति देकर भारत के स्वतंत्रता संग्राम की नींव रखी । इस मौके पर जिला ओलंपिक एसोसिएशन एवं जिला एथलेटिक एसोसिएशन तथा शहीद मंगल पांडे इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित साढ़े पांच किलोमीटर की सद्भावना दौड़ के बालक और बालिका वर्ग के कुल 30 विजेता प्रतिभागियों को सील्ड, प्रमाण पत्र एवं चेक देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद मंगल पांडे इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना स्वागत गीत एवं कई देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर किया । इस दौरान विद्यालय परिवार की तरफ से प्रबंधक डॉ बृकेश कुमार पाठक एवं प्रधानाचार्य रवि राय ने संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहू इंजीनियर अरुण सिंह धीरेंद्र शुक्ला पंकज सिंह मिथिलेश श्रीवास्तव ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पुन्ना सिंह श्यामल उपाध्याय अरुण सिंह पिंटू सिंह कन्हैया सिंह प्रदुमन सिंह थानाध्यक्ष राजेश मिश्र दयानंद उपाध्याय उमा शंकर शुक्ला हरीशचंद्र पटेल पूर्णेदु शुक्ला परमानंद यादव अंगद सिंह कामता सिंह आदि रहे । अध्यक्षता अवध बिहारी चौबे तथा संचालन संजय पाण्डेय एवम पंकज सिंह ने संयुक्त रूप से किया ।

  



इनसेट


दुबहर। स्वतंत्रता संग्राम के महानायक शहीद मंगल पांडे के जयंती के अवसर पर जिला ओलम्पिक एसोसिएशन व जिला एथेलेटिक्स एसोसिएशन एवं शहिद मंगल पाण्डेय इन्टर कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सद्भावना दौड़ सोमवार की सुबह क़दम चौराहा स्थित मंगल पाण्डेय जी के मुर्ति पर माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि  दुर्गा प्रसाद तिवारी अपर पुलिस अधीक्षक बलिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। में कुल 110 बालक बालिकाओं ने भाग लिया । जिसमें बालक वर्ग के नगरा के नीतीश कुमार प्रथम रतनपुरा के राजपाल राजभर दित्तीय सोबईबांध के सोनू राजभर तृतीय तथा बालिका वर्ग में मनसा चौहान मऊ प्रथम फतेपुर बलिया के निक्की यादव द्वितीय तथा नगरा बलिया के अंजली कुमारी तृतीय स्थान पर रही । इसके साथ ही बालक बालिका वर्ग के 15 ,15 उत्कृष्ट धावकों का चयन कर उन्हें भी सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर जिला ओलम्पिक एसोसिएशन बलिया के अध्यक्ष ई०अरूण कुमार सिंह, डा ब्रिकेश पाठक प्रधानाचार्य रवि राय  मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव, पंकज कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह, धीरेन्द्र कुमार शुक्ला, कुन्दन कुमार जी, विद्या सागर गुप्ता, खुर्शीद, अनिल श्रीवास्तव,अजय प्रताप सिंह, इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले में सुभाष पांडेय, राजेश कुमार पाण्डेय, राजेश कुमार गुप्ता, नितेश कुमार सिंह, विद्या सागर गुप्ता जी, आयुष शुक्ला सत्तीश कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।







इनसेट




दुबहर । 30 जनवरी 1831 ही शहीद मंगल पांडे की सही जयंती दस्तावेजों के आधार पर प्रमाणित है । उक्त बातें मंगल पांडे विचार मंच के अध्यक्ष कृष्णकांत पाठक ने शहीद मंगल पांडेय की जयंती के अवसर पर सोमवार के दिन नगवा ढाला स्थित मंगल पांडे विचार मंच के कार्यालय पर आयोजित गोष्ठी में कहीं । उन्होंने कहा कि आजकल लोग गूगल का सहारा लेकर के शहीद मंगल पांडे की जयंती को भी विवाद में खड़ा कर दिए हैं जो कहीं से उचित नहीं है । महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद मंगल पांडे की जयंती 30 जनवरी 1831 है जिसे उनके पैतृक गांव के लोग सहित पूरे जनपद में धूमधाम से मना मनाया मनाते है ।  जो विभिन्न दस्तावेजों में भी प्रमाणित है इस मौके पर गंगा मुक्ति अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी रमाशंकर तिवारी ने कहा कि मंगल पांडे आजाद भारत की पृष्ठभूमि है । वहीं शिक्षक गणेशजी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मंगल पांडे की जयंती को सरकार द्वारा राष्ट्रीय पर्व के रूप में घोषित किया जाना चाहिए । इसके पूर्व मंगल पांडे विचार मंच के सदस्यों ने नगवा स्थित शहीद मंगल पांडे के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की । इस मौके पर अध्यक्ष कृष्ण कांत पाठक रमाशंकर तिवारी गणेश जी सिंह पन्नालाल गुप्ता डॉ हरेंद्र यादव विद्यासागर गुप्ता नागेंद्र तिवारी राजू मिश्रा अन्नपूर्णा नंद तिवारी डॉ सुरेश चंद प्रसाद विश्वनाथ पांडे अजीत पाठक आदि लोग रहे । संचालन रणजीत सिंह ने किया । 


इनसेट


दुबहर । अट्ठारह सौ सत्तावन के महानायक शहीद मंगल पांडे के जयंती के अवसर पर मंगल पांडे विचार मंच ने शहीद मंगल पांडे के पैतृक गांव नगवा के चौकीदार जीऊत पासवान को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया । ऐसे मौकों पर विचार मंच हमेशा जमीनी स्तर पर काम करने वाले लोगों को सम्मानित करने की परंपरा की शुरुआत की ।

 रिपोर्ट:- नितेश पाठक

No comments