Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आजादी के वास्तविक सूत्रधार थे मंगल पांडेय:- शिवजी पाठक


 

दुबहर :- 1857 की क्रांति के महानायक मंगल पांडेय जी की जयंती मंगल पांडेय स्मारक सोसायटी नगवा के तत्वावधान में धूम धाम से मनाई गई।

इस अवसर पर स्मार्क समिती के सचिव ओमप्रकाश तिवारी के द्वारा सैकड़ों लोगों में कंबल का वितरण कर क्षेत्र के गणमान्य लोगों को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक पंडित शिवजी पाठक के दरवाजे पर पहुंचकर स्मारक सोसाइटी के लोगों ने उन्हें अंगवस्त्रम एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया इस अवसर पर शिवजी पाठक ने कहा कि अमर शहीद मंगल पांडे देश की आजादी के वास्तविक सूत्रधार थे मंगल पांडे के बलिदान को सदियों सदियों तक याद किया जाता रहेगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से जवाहरलाल पाठक ,वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कांत पाठक ,राजेश पाठक ,भगवती शरण पाठक काशीनाथ शर्मा ,शिव शंकर यादव, अजय पाठक टुन्नु पाठक, लालजी पाठक ,राकेश पाठक आदि लोग मौजूद रहे।


रिपोर्ट:- नितेश पाठक

No comments