Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जमुना राम मेमोरियल स्कूल चितबड़ागांव में हुआ एक दिवसीय कराटे कैम्प एवं कलर बेल्ट टेस्ट का आयोजन

 



चितबड़ागांव ,बलिया : शोतोकान कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में एक दिवसीय कराटे कैम्प एवं कलर बेल्ट टेस्ट का आयोजन जमुना राम मेमोरियल स्कूल चितबड़ागांव बलिया में  सम्पन्न हुआ इस बेल्ट टेस्ट में विद्यालय के ही बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया गया इस बेल्ट टेस्ट में पास हुए खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है।



येल्लो बेल्ट रौनक सिंह, आराध्या तिवारी, प्रिया यादव,श्रेयसी सिंह, आरुषि यादव, परिधि गुप्ता,वैष्णवी अनमोल, जय वीर, तनय,यश गुप्ता,अनड्रेव बघेल अमित देव राय,विश्वामित्र, ओमप्रकाश, ऑरेंज बेल्ट कृतिका, सम्पूनिता, स्मृति, रिया, दिव्यानी, नायशा, ग्रीन बेल्ट अंकित यादव कृष्णा यादव आदि पास हुए  लगभग 50 से उपर बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया था ।



 यह बेल्ट टेस्ट द स्पोर्ट्स शोतोकान फेडरेशन उत्तर प्रदेश के सचिव व बलिया शोतोकान कराटे के मुख्य प्रशिक्षक सेंसई एल बी रावत के देख रेख में किया गया तथा इस कराटे बेल्ट टेस्ट में कराटे के बारीकीयों के साथ साथ सेल्फ डिफेन्स का भी ट्रेनिंग इनके द्वारा दिया गया उपस्थिति रहें विद्यालय के प्रधानाचार्य आबरी के. बी एवं विद्यालय के कोच सुनील यादव आदि रहें । इस विद्यालय के प्रबंध निदेशक तुषार नन्दजी,ने इनके उज्वल भविष्य की कामनाये की।



रिपोर्ट : अतुल तिवारी

No comments