Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बैरिया तहसील में ग्रीन फील्ड परियोजना के निर्माण हेतु बैनामे की प्रक्रिया शुरू


 


बलिया। उप जिलाधिकारी अत्रेय मिश्रा ने बताया है कि गाजीपुर से बलिया मांझी घाट ग्रीन फील्ड परियोजना के निर्माण हेतु क्रय किए जाने वाले तहसील बैरिया के कुल 16 ग्रामों में बैनामे की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। तहसील प्रशासन द्वारा काश्तकारों को बैनामा कराने हेतु ई-रिक्शा तथा बोलेरो आदि वाहनों से लेकर आया जा रहा है । कुल 16 ग्रामों के काश्तकारों को यदि बैनामे से संबंधित कोई भी समस्या होने पर उपजिलाधिकारी बैरिया, तहसीलदार बैरिया, नायब तहसीलदार बैरिया से संपर्क कर उस समस्या का निस्तारण किया जा रहा है। तहसील प्रशासन द्वारा क्षेत्र में जाकर काश्तकारों से वार्ता कर उनको बैनामा करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। तहसील बैरिया के अंतर्गत कुल रकबा 124 हेक्टेयर भूमि क्रय की जानी है जिसमें लगभग 16.5 हेक्टेयर सरकारी भूमि का पुनर ग्रहण व प्रस्ताव भेजा जा चुका है तथा 15.5 हेक्टेयर भूमि काश्तकारों से क्रय करके बैनामा कराया जा चुका है जिसमें से अब तक 350 काश्तकारों से भूमि क्रय की जा चुकी है, जिसमें से अब तक 300 काश्तकारों का भुगतान किया जा चुका है तथा शेष काश्तकारों का भुगतान भी यथाशीघ्र कर दिया जाएगा। सभी 16 गाँवो मे बैनामे की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है ।


रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments