अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाईक चालक की मौत
रेवती (बलिया) क्षेत्र के रेवती - बैरिया मुख्य मार्ग पर गुरुवार की शाम कोलनाला रेलवे क्रासिंग तथा नौवाबारा गांव के बीच अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोकटी थाना क्षेत्र के मुरारपट्टी गांव निवासी 53 वर्षीय राजेश शर्मा की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मृतक सेटरिंग का कार्य करते हैं। सेटरिंग के लिए रेवती लकड़ी की चिराई के पश्चात उसे गाड़ी में लोड करवाने के पश्चात बाईक से अपने गांव जा रहे थे। कोल नाला रेलवे क्रासिंग से लगभग एक किलोमीटर पूरब वे आगे बढ़े थे कि अचानक किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गए। आस पास के लोगों की सूचना के पश्चात मौके पर पहुंची एम्बुलेंस द्वारा उन्हें स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया । जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सीएचसी पहुंचे थाना के उप निरीक्षक सचिन सरोज द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय बलिया भेज दिया गया।
पुनीत केशरी


No comments