Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जमीनी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या, एसपी पहुंचे मौके पर

 



जमीनी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या, एसपी पहुंचे मौके पर

 आजमगढ़। कंधरापुर थाना क्षेत्र के जुनेदगंज बाइपास–बिलरियागंज मार्ग पर शनिवार शाम करीब 7 बजे अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।


जानकारी के अनुसार रौनापार थाना क्षेत्र के मारा कर्मनाथ पट्टी गांव निवासी रजनीश उर्फ राजू (40) शनिवार शाम बाइक से जिला मुख्यालय जा रहे थे। जैसे ही वह जुनेदगंज बाइपास के समीप श्याम हॉस्पिटल के पास पुलिया पर पहुंचे, पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने उन पर फायर झोंक दिया। गोली उनके दाहिने कंधे में लगी और हमलावर फरार हो गए।


स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर रजनीश को जिला अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही उनकी पत्नी रंजना पांडेय, जो जिला महिला अस्पताल में तैनात हैं, अस्पताल पहुंचीं। उन्होंने कुछ लोगों पर जमीन विवाद में धमकी देने का आरोप लगाया है।


सूचना पाकर एसपी डॉ. अनिल कुमार और सीओ सिटी शुभम तोदी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी जुटाई। पुलिस हमलावरों की तलाश में लग गई है।


 By Dhiraj Singh 

---

No comments