Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कार्रवाई: दो जगहों से 20–20 लीटर कच्ची शराब बरामद, दो गिरफ्तार

 


 

मनियर (बलिया)। मनियर पुलिस ने अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग स्थानों से 20–20 लीटर कच्ची शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। दोनों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई है।


पुलिस के अनुसार मनियर बस स्टैंड पर चेकिंग अभियान चल रहा था, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि रीगवन ढाला पर एक व्यक्ति कच्ची शराब लेकर जा रहा है। सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने बड़ी बाजार निवासी संतोष तुरहा को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर थाने ले गई।


दूसरी कार्रवाई में विवेचना के दौरान चांदू पकड़ क्षेत्र में पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर ने बताया कि बहेरापार आईटीआई स्कूल के पास एक व्यक्ति कच्ची शराब लेकर जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दियरा टुकड़ा नंबर दो निवासी बीरा राजभर को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ दबोच लिया। आरोपी ने बताया कि वह दारू बेचकर परिवार का भरण–पोषण करता है।


पुलिस ने दोनों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।


By— मनु तिवारी

No comments