एसआईआर की सूची जारी होने के बाद होगी सपा की विदाई : केशव प्रसाद मौर्य
एसआईआर की सूची जारी होने के बाद होगी सपा की विदाई : केशव प्रसाद मौर्य
कफ सिरप मामले पर बोले डिप्टी सीएम— कानून अपना काम कर रहा है
जौनपुर। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान मतदाता सुधार का महायज्ञ है। वोटर लिस्ट में पारदर्शिता अत्यंत आवश्यक है, लेकिन विपक्ष इसीलिए बौखलाया हुआ है क्योंकि यह सुधार अभियान उनके राजनीतिक गणित को बिगाड़ रहा है। उन्होंने दावा किया कि “एसआईआर की सूची जारी होने के बाद समाजवादी पार्टी की विदाई निश्चित है।”
डिप्टी सीएम शनिवार को खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव के पिता सवधू यादव के निधन पर संवेदना व्यक्त करने समसपुर पानीयरियां पहुंचे थे। वहीं मीडिया से बातचीत में उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
सपा सरकार पर निशाना
मौर्य ने आरोप लगाया कि सपा शासनकाल में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और उनके अनुयायियों की निरंतर उपेक्षा की गई। उन्होंने कहा कि सत्ता में रहने पर चुनाव और शासन—प्रशासन को प्रभावित करने का प्रयास किया गया, और आज जब विपक्ष में हैं तो संविधान की दुहाई दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जनता सब कुछ देख रही है और समय आने पर उचित जवाब देगी।
कफ सिरप प्रकरण पर बयान
चर्चित कफ सिरप मामले पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि “कानून अपना काम कर रहा है। दोषी कौन है, यह जांच में स्पष्ट हो जाएगा। चाहे वह कोई भी व्यक्ति या पदाधिकारी हो, दोष सिद्ध होने पर कार्रवाई निश्चित है। कानून का डर सबको होना चाहिए।”
स्कूलों-मंदिरों में सीसीटीवी पर उठे सवालों पर जवाब
स्कूलों और मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने को लेकर उठ रहे सवालों पर मौर्य ने कहा कि निगरानी और सुरक्षा सबके लिए समान है। उन्होंने कहा, “यदि स्कूलों और मंदिरों में कैमरे लगाए जा सकते हैं तो मस्जिद और मदरसे इससे अलग क्यों हों? पारदर्शिता हर जगह होनी चाहिए। कुछ लोग इसे बेवजह राजनीति का मुद्दा बना रहे हैं।”
By Dhiraj Singh
---


No comments