रेवती थाना पहुंचे पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने मारपीट की घटना में आरोपित की गिरफ्तारी न होने पर जताई नाराज़गी
रेवती (बलिया) क्षेत्र के दल छपरा चट्टी पर बीते शनिवार की सायं अंडारोल खाने के दौरान हुई मारपीट की घटना में आरोपित पक्ष की गिरफ्तारी न होने पर मंगलवार को दिन में कार्यकर्ताओं संग रेवती थाना पहुंचे पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह से भेट कर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
पीड़ित पक्ष की महिला इन्दु देवी का कहना है कि घटना के बाद मुक़दमा कायम होने के बाद पुलिस पक्ष से प्रभावी कार्यवाही नहीं होने से हम लोगों को लगातार धमकी मिल रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष का कहना है कि घटना के बाद सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज की गई है। आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास चल रहा है। अगर धमकी देने की बात है तो पुलिस द्वारा जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
बताते चलें कि शनिवार की सायं दलछपरा चट्टी पर पंकज व सुनील राम तथा परमात्मा यादव अंडारोल खा रहे थे। इसी बीच पंकज व सुनील राम का किसी बात को लेकर परमात्मा यादव से कहा सुनी में वाद विवाद हो गया। मौजूद लोग द्वारा किसी तरह समझ बुझा कर मामला शांत करा दिया गया। इसके बाद परमात्मा यादव घर पहुंच कर स्वजनों को विवाद की बात बताया। कुछ देर बाद लाठी डंडा लेकर पहुंचे परमात्मा यादव पक्ष के लोगों ने पंकज व सुनील की पिटाई शुरू कर दी। दोनों जान बचाने के लिए समीप स्थित अपने घर में घुसे। वहा भी यादव पक्ष के लोगों ने घर पर मौजूद लोगों की पिटाई कर फरार हो गए। इस घटना में हरिजन पक्ष से महिलाओं सहित आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए। पुलिस द्वारा दूसरे दिन रविवार को 11 लोगों के विरुद्ध मारपीट व हरिजन एक्ट का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
पुनीत केशरी


No comments