Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ग्राम चौपाल में आवास, पेंशन, राशन कार्ड आदि समस्याओं से संबंधित उठे मुद्दे


 

रेवती (बलिया ):स्थानीय विकास खंड के नवकागांव, वशिष्ठनगर, रामपुर मसरिक ग्राम पंचायतों में अलग अलग आयोजित ग्राम चौपाल में मुख्य रूप से आवास, पेंशन,राशन कार्ड में नाम बढ़ाने आदि से संबंधित मुद्दे ग्रामीणों द्वारा उठाए गए। 

नवकागांव में बीडीओ दिलीप गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित चौपाल में आवास के चार मामले तथा विधवा, वृद्धा पेंशन से संबंधित आठ मामले आए। बीडीओ ने बताया कि आवास में दो का नाम सूची में नहीं था। अगली सूची में नाम शामिल करने का आश्वासन दिया गया। पेंशन के मामले में चार लोगों ने आनलाइन नहीं किया था। उन्हें आन लाइन कराने का सुझाव दिया गया।

 इसी क्रम में वशिष्ठनगर में एडीओ पंचायत विनोद पांडेय तथा रामपुर मसरिक में जे ई त्रिवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित चौपाल में आवास, शौचालय,जल निकासी,राशन कार्ड में नाम नहीं होने, बढ़ाने संबंधी मुद्दे आए। अधिकारियों द्वारा इस संबंध में कुछ का समाधान और शेष के संबंध में आवश्यक सुझाव दिया गया। 

इस दौरान प्रधान संजय यादव, प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार, पंचायत सहायक गजेन्द्र पासवान, केशव पांडेय आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments