Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मुख्यमंत्री को संबोधित एडीओ पंचायत को रेवती ब्लाक के प्रधानों ने दिए ज्ञापन


 

रेवती (बलिया):रेवती ब्लाक के प्रधानों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री को संबोधित 10 सूत्रीय ज्ञापन एडीओ पंचायत विनोद कुमार पांडेय को दिए।

ज्ञापन में मुख्य रूप से मनरेगा में एन एम एम एस की नई गाइड लाइन को निरस्त कर कर पुरानी गाइड लाइन लागू करने, प्रधान गण का वेतन उसके खाते में भेजने, सचिव व अभियंता की मनमानी पर रोक, मनरेगा के हुए कार्य का पक्का कार्य का आईडी जेनरेटर करना आदि शामिल रहा। इसके पूर्व स्थानीय विद्युत केन्द्र के समीप से प्रधान संघ के अध्यक्ष आशुतोष सिंह लालू, अर्जुन चौहान, विरेश तिवारी के संयुक्त नेतृत्व में प्रधानों व मनरेगा मजदूरों ने जुलूस निकाला तथा प्रधान गणों के खिलाफ फर्जी कार्यवाही बंद करो, प्रधानों के बैठने के लिए ब्लाक परिसर में आवास की व्यवस्था सुनिश्चित करो आदि नारे लगाते हुए ब्लाक पर धरना प्रदर्शन किया। धरना को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि 213 रूपए मनरेगा मजदूरों को काम की मजदूरी मिलती है। एन एम एम एस नहीं कार्य किया तो मनरेगा मजदूरों की उस दिन की मजदूरी नहीं बनतीं। प्रधान पर आरोप लगता है कि मजदूरी नहीं दे रहें हैं। जोगेन्दर यादव, शैलेश सिंह, शिवजी पाठक, झाबर पांडेय, मनीष गुप्ता, मुन्ना राजभर, छोटू यादव प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि मौजूद रहे ।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments