Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गणतंत्र दिवस पर चढ़ा बसंत पंचमी का रंग,शान से लहराया तिरंगा






रतसर (बलिया):गणतंत्र दिवस के मौके सरकारी,अर्ध सरकारी कार्यालय तथा स्कूल कालेजों के अलावा निजी संस्थानों पर ध्वजारोहण किया गया तथा लोक तंत्र को मजबूत करने का संकल्प लिया।खास बात यह रही कि गणतंत्र दिवस पर बसंत पंचमी का रंग चढ़ा नजर आया। पीले वस्त्रों में लोगों ने बुद्धि,ज्ञान- विज्ञान व विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की हर घरों व विद्यालयों में पूजा-अर्चना की। शिक्षण संस्थानों में जहां स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर शमा बांधा। वहीं तमाम सामाजिक संगठनों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। एस.एम पब्लिक स्कूल में ध्वाजारोहण करने के बाद स्कूल के बच्चों ने विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। प्राथमिक कक्षा के बच्चों ने देश के हर राज्य की संस्कृति के अनुसार परिधान पहनकर प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एस.एन. इण्टरमीडिएट कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य वशिष्ठ नारायण शर्मा ने कहा कि आज के बच्चे अपने अधिकार को देश की संप्रभुता के प्रति ज्यादा सजग और संवेदनशील है। जिस तरह से उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति दी, हमें उन पर गर्व है। इसी प्रकार पुलिस चौकी पर चौकी प्रभारी गिरिजेश सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अधीक्षक डा० राकिफ अख्तर, हनुमत सेवा ट्रस्ट जनऊपुर में सक्षम पाण्डेय,शिवजी इण्टर कालेज पर प्रबन्धक नरेन्द्र सिंह,एस.एम. पब्लिक स्कूल पर प्रबन्धक अरविन्द पाण्डेय,रतसर इण्टर कालेज पर प्रबन्धक मुक्तानन्द सिंह,डी.एस.मेमोरियल पर प्रबन्धक राजेन्द्र सिंह,संपूर्णानन्द इण्टर कालेज पर प्रबन्धक देवेश पाण्डेय,केपी मेमोरियल पर प्रबन्धक अमित यादव,गुड समरीटन स्कूल पर प्रबन्धक संजय मिश्रा, गायत्री विद्यापीठ पर प्रबन्धक अंजनी कुमार, पं०देवभूषण शास्त्री उ० मा०विद्यालय पर प्रबन्धक देवभूषष पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया गया।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय


No comments