Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ग्राम प्रधानों ने सात सूत्री मांगों को पूरा करने के संदर्भ में सौपा ज्ञापन


 

गड़वार(बलिया):स्थानीय विकास खण्ड के डवाकरा हाल परिसर में सोमवार को  ब्लॉक के प्रधान गणों ने विभिन्न मांगों के संदर्भ में एक आवश्यक बैठक आहूत की।तत्पश्चात ब्लॉक कार्यालय पर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अनिल यादव के नेतृत्व में प्रभारी बीडीओ रवींद्र नाथ पांडेय व एपीओ मनरेगा रूपेश कुमार त्रिपाठी को सौंपा।ज्ञापन के माध्यम से प्रधानों ने  मनरेगा योजना के नई गाइड लाइन को निरस्त कर पुरानी गाइड लाइन को लागू करने,प्रधानों का वेतन सरकार द्वारा उनके खाते में भेजने,गांवों में बने सामुदायिक शौचालय के केयर टेकर एवं ग्राम सचिवालय में रखे गए सहायक सचिव कम डाटा एंट्री आपरेटर को सरकार द्वारा वेतन दिए जाने,प्रधानों के खिलाफ फर्जी शिकायतों में शिकायतकर्ता के खिलाफ उचित वैधानिक कार्यवाई करने,पंचायती राज व्यवस्था में 73वें संसोधन के तहत ग्राम प्रधान को मिले अधिकार को प्रदेश में लागू करने,मनरेगा मजदूरों का मजदूरी भुगतान बाजार भाव के अनुसार करने आदि मांगों को पूरा करने की मांग की है।अन्यथा की स्थिति में आंदोलन को चेताया है।ज्ञापन देने वालों में अमित पांडेय,धनशेर वर्मा, राधेश्याम वर्मा,युगल किशोर,शिवजी यादव,ओमप्रकाश वर्मा,सतेंद्र आदि प्रधान रहे।


रिपोर्ट पीयूष श्रीवास्तव

No comments